महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी मामले में राखी रावंत ने माफी मांग किया समझौता
महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर विवादों में घिरी राखी सावंत ने अब अपना बयान वापस ले लिया है और वाल्मीकि समाज से माफी मांगी है. राखी के विवादित बयान को लेकर लुधियाना की एक अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था.
नई दिल्ली: महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर विवादों में घिरी राखी सावंत ने अब अपना बयान वापस ले लिया है और वाल्मीकि समाज से माफी मांगी है. राखी के विवादित बयान को लेकर लुधियाना की एक अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. उस दौरान राखी के वकील ने अदालत द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट पर जमानत करवा ली थी.
वहीं इस मामले पर एडवोकेट आदिया ने कहा कि उन्होंने जुलाई 2016 में राखी सावंत के खिलाफ अदालत में शिकायत दी थी, जिसमें राखी को सम्मन किया गया था. उस वक्त राखी ने अपने वकील मंड के जरिए बेल करवा ली थी. तब राखी ने भगवान वाल्मीकि जी से क्षमा मांगी थी. बाद में उन्हें पता चला कि राखी भी वाल्मीकि समुदाय से हैं. उन्होंने कहा कि किसी की भी धार्मिक भावना आहत नहीं होनी चाहिए. आज दोनों वकीलों में समझौता हुआ है, जिसे केस की अगली तारीख पर अदालत में जमा कर दिया जाएगा और उनकी शिकायत वापिस हो जाएगा.
No comments:
Post a Comment