महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी मामले में राखी रावंत ने माफी मांग किया समझौता - BollywoodWorld

Hot

Post Top Ad

Friday, 27 April 2018

महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी मामले में राखी रावंत ने माफी मांग किया समझौता

महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी मामले में राखी रावंत ने माफी मांग किया समझौता

महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर विवादों में घिरी राखी सावंत ने अब अपना बयान वापस ले लिया है और वाल्मीकि समाज से माफी मांगी है. राखी के विवादित बयान को लेकर लुधियाना की एक अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था.



नई दिल्ली: 
महर्षि वाल्मीकि पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर विवादों में घिरी राखी सावंत ने अब अपना बयान वापस ले लिया है और वाल्मीकि समाज से माफी मांगी है. राखी के विवादित बयान को लेकर लुधियाना की एक अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. उस दौरान राखी के वकील ने अदालत द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट पर जमानत करवा ली थी.

इसी मामले में अब वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत करने के मामले में राखी सावंत ने स्थानीय सर्कट हाउस में एडवोकेट नरेन्द्र आदिया के साथ समझौता कर लिया. इस दौरान राखी ने कहा कि उनकी वाल्मीकि भगवान में आस्था है और नरेन्द्र आदिया उनके भाई समान हैं. शुक्रवार को लुधियाना पहुंची राखी ने आदिया के साथ समझौते पर दस्तखत किए.

वहीं इस मामले पर एडवोकेट आदिया ने कहा कि उन्होंने जुलाई 2016 में राखी सावंत के खिलाफ अदालत में शिकायत दी थी, जिसमें राखी को सम्मन किया गया था. उस वक्त राखी ने अपने वकील मंड के जरिए बेल करवा ली थी. तब राखी ने भगवान वाल्मीकि जी से क्षमा मांगी थी. बाद में उन्हें पता चला कि राखी भी वाल्मीकि समुदाय से हैं. उन्होंने कहा कि किसी की भी धार्मिक भावना आहत नहीं होनी चाहिए. आज दोनों वकीलों में समझौता हुआ है, जिसे केस की अगली तारीख पर अदालत में जमा कर दिया जाएगा और उनकी शिकायत वापिस हो जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad